सोनीपत: सोनीपत की अनाज मंडी सहित जिले में 2766.87 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
जिले में कुल 2766.87 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 2121.8 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जिला उपायुक्त डा मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन (एचडब्ल्यूसी) खरखौदा व सोनीपत तथा हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ (हैफेड) की ओर से गन्नौर तथा गोहाना की मण्डियों