बरही: बरही नगर में नामदेव समाज ने धूमधाम से मनाई संत शिरोमणि जयंती, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
Barhi, Katni | Nov 1, 2025 बरही.नगर में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष नामदेव समदानी संत शिरोमणि जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई है अपने आराध्य संत शिरोमणि जी की जीवंत झांकी के साथ रथ में सवार नगर के विभिन्न गलियों में रैली निकाली गई जिसमें समाज के महिला पुरुष बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए वहीं कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल रहा।