खुडैल: बिहाड़िया गांव में खेत पर घूमने को लेकर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
Khudel, Indore | May 31, 2025 इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम बिहाड़िया में खेत में घूमने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि खेत मालिकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। इस मामले में फरियादी दौलत अजनारे का आरोप है कि ग्राम बिहाड़िया में खेत में टहल रहे युवक पर शुभम पाटीदार और योगेश पाटीदार ने हमला कर दिया। युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह घायल हो गया।