सीकर: सीकर में खड़ी फसलों में किसानों ने चलाया ट्रैक्टर, कहा- बारिश ने उम्मीद पर फेर दिया पानी
Sikar, Sikar | Sep 15, 2025 सीकर में खड़ी फसलों में किसानों ने चलाया ट्रैक्टर बोले बारिश ने उम्मीद पर पानी फेर लागत भी नहीं निकलेगी सीकर जिले के रीगस में भारी बारिश ने तबाही मचा दी थी ग्वार बाजरा मूंग की फैसले अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गई जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है ग्वार की फैसले सड गई और जो बची उसमें दाना नहीं पड़ा हताश किसान अब खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला कर जुताई करने को मजब