शिकारीपाड़ा: जामकांदर गांव में नम आंखों से मां काली को विदाई दी गई, प्रतिमा का विसर्जन किया गया
शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकांदर गांव में धूमधाम के साथ संपन्न हुई मां काली पूजा किया गया मेला का आयोजन। आज बुधवार 7 बजे नम आंखों से मां काली की प्रतिमा को नजदीकी जलाशय में किया गया विसर्जन। विसर्जन से पहले मां काली के प्रतिमा को कंधे में लेकर गांव में शोभा यात्रा निकाला गया, सबसे खास बात यह है कि जहां आजकल डीजे की धुन पर ट्रेक्टर में प्रतिमा को लेकर...