गुढ़: भीटी से बरहदी पहुँच मार्ग की समस्या का समाधान, तीन महीने से बंद था रास्ता
Gurh, Rewa | Nov 26, 2025 भीटी से बरहदी पहुंच मार्ग की समस्या का समाधान,भीटी से बरहदी पहुंच मार्ग तीन महीने से बंद पड़ा था जिसकी ओर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। अब ग्रामीणों ने समाज सेवी पंडित विपिन पांडेय जी के नेतृत्व में खुद ही पैसे लगाकर जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर ट्राली से नाले में मिट्टी डलवा दी है।ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ र