नवाबगंज के नकाहरा में रविवार सुबह पानी की टंकी के पास किशोर शिवा सिंह का शव मिलने से हड़कंप मच गया। किशोर पड़ोसी गाँव गोपसराय का रहने वाला है। चाचा रामू सिंह ने बताया किशोर शनिवार रात्रि 11 बजे से लापता था। सुबह उसका शव नकाहरा गाँव के पानी टंकी परिसर में मिलने पर घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की।