कोईलवर: गीधा में कबाड़ी दुकानदार पर ट्रक चालक ने भाड़ा रोकने का आरोप लगाया, थाने में दी गई लिखित शिकायत
सिलीगुड़ी से लोहे का स्क्रैप लेकर गिधा पहुंचे एक ट्रक चालक ने स्थानीय कबाड़ी दुकानदार पर तय भाड़ा नहीं देने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद ट्रक चालक ने गिधा थाना में एक लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।ट्रक चालक ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बताया कि तब भाड़ा में ₹4000 कबाड़ी दुकानदार के द्वारा नहीं दीया जा रहा है।