छबड़ा: छबड़ा क्षेत्र में जंगली जानवर का शिकार करते वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को पकड़ा
Chhabra, Baran | Dec 20, 2025 छबड़ा में वन विभाग की टीम ने शनिवार को छबड़ा क्षेत्र में लगातार मिल रही जंगली जानवरों के शिकार करने की शिकायत पर दो शिकारियों को पकड़कर कर उनके कब्जे से 6 जंगली सूअर 2 जंगली बिल्ली और एक नेवला बरामद किया हे दोनों शिकारियों के वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हे क्षेत्रीय वन अधिकारी भारत सिंह राठौर के नेतृत्व में कोटरापार वनखंड क्षेत्र के भीलवाड़ी गड़ार