नैनीताल: महिला कांग्रेस, नैनीताल के तत्वावधान में 'अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का 41वां स्थापना दिवस' पर गोष्ठी का आयोजन
महिला कांग्रेस, नैनीताल के तत्वावधान में "अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का 41वां स्थापना दिवस" पर गोष्ठी का आयोजन, अयारपाटा स्थित महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्षा डॉक्टर भावना भट्ट जी के आवास में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डा. सरस्वती खेतवाल तथा संचालन डॉक्टर भावना भट्ट ने किया। सोमवार करीब 2:00 कार्यक्रम का आयोजन किया गया