पुल्ला गुमदेश: लोहाघाट ब्लॉक के मंगोली ग्राम सभा के धूरा तोक में गुलदार के हमले के बाद अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा
गुरुवार को क्षेत्र के अभिभावक राजेन्द्र राम, सुंदर राम,अमर राम, ममता देवी, पुष्पा देवी, कमला देवी आदि ने अपराह्न तीन बजे बताया कि क्षेत्र में गुलदार ने बुधवार को 45 साल के भुवन राम को मौत के घाट उतार दिया है। आदमखोर होने के कारण उनकी जान को खतरा बढ गया है। इसलिए वह अपने पाल्यों को भी स्कूल भेजने में असमर्थ हैं।