हल्द्वानी बस स्टैंड क्षेत्र में रविवार को ई-रिक्शा (टुकटुक) चालकों और सीएनजी टेंपो चालकों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि बाजापुर के टुकटुक चालकों ने बरहैनी रूट पर संचालित सीएनजी टेंपो को रोककर चालक के साथ मारपीट की। घटना के चलते वहां अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते मामला ब्लॉक कार्यालय के सामने हंगामे में तब्दील हो गया।