बावड़ी: बावड़ी सीएचसी में विकलांगता प्रमाण पत्र शिविर आयोजित, 61 आवेदन मिले, 38 में 40 से अधिक विकलांगता
Baori, Jodhpur | Nov 21, 2025 बावड़ी सीएचसी में शुक्रवार को विकलांगता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 38 आवेदनों में 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता पाई गई।सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि 8 अविदनों को एमडीएम में रेफर किया गया।वहीं,14 आवेदन ऐसे थे जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से कम पाई गई,जबकि एक आवेदन निरस्त कर दिया गया।