हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ में चलती रेलगाड़ी में महिला यात्री का मंगलसूत्र चुराने के मामले में GRP ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया
हनुमानगढ़ में चलती रेलगाड़ी में एक महिला यात्री के सोने का मंगलसूत्र चुराने के मामले में जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरी आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में रायसिंह नगर निवासी एक शख्स की ओर से जीआरपी में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जीआरपी ने इससे पूर्व में एक महिला को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सोने का मंगलसूत्र बरामद कर लिया।