लालगंज: लालगंज में अनियंत्रित बस की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार रविन्द्र सिंह थे सवार, घायल
18 सितंबर 2025 बृहस्पतिवार 1:30 बजे लालगंज अनियंत्रित बस की टक्कर से कार हुई क्षतिग्रस्त कार में राष्टीय सहारा के पत्रकार रविन्द्र सिंह थे सवार हादसे में घायल हुए पत्रकार प्राथमिक चिकित्सा के लिए लालगंज ले जाया गया मौके पर पहुँची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कर को साइड कराया यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से कराया शुरूलालगंज फतेहपुर मार्ग पर आनापुर के पास हुआ