सागर नगर: महालक्ष्मी पर्व पर श्रीराम अखाड़ा समिति द्वारा 48वीं विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया
सागर के ग्राम रानीपुरा में रविवार को 11 बजे से पहली बार मैट पर आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता में मप्र, उप्र के साथ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी पहलवानों ने भाग लिया। इसी के साथ मथुरा, झांसी, ललितपुर, मुंगावली, गुना, चंदेरी, विदिशा, दमोह, कटनी, जबलपुर, निवाड़ी सहित सागर जिले के 238 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 57 कुश्तियां हुईं।