गोरमी: शोषितों के हक और अधिकारों की मांग को लेकर सीटू की क्षेत्रीय कमेटी के सम्मेलन का मालनपुर में आयोजन
Gormi, Bhind | Sep 17, 2025 शोषितों का हक अधिकारों के लिए सीटू की क्षेत्रीय कमेटी का सम्मेलन बुधवार को लगभग 2:00 बजे मालनपुर में आयोजित किया गया। जिसमें सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी ने औद्योगिक केंद्र भारत मार्केट में कहा कि श्रमिकों के यहां हक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करो वही सीटू के चुनाव में देवेंद्र शर्मा को संयोजक चुना गया एवं 11 सदस्यों की कमेटी गठित की गई।