रामपुर: रामपुर की मुख्य नहर में पानी टेल तक न पहुंचने की वजह से माइनर नहरों में नहीं पहुंच रहा पानी, किसान परेशान <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
रामपुर की मुख्य नहर में पानी इतना कम आ रहा है कि टेल तक ना पहुंच पाने की वजह से माइनर नहरें सूखी पड़ी है। माइनर नेहरों में पानी न पहुंचने से किसान पंप सेट और डीजल इंजन से फसलों को खींच रहे हैं किसानों का कहना है जब बड़ी नहर में पानी नहीं है तो छोटी नहर में पानी कैसे आएगा नेहरों से कोई फायदा नहीं है। नेहरों में पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है।