सनावद: सिंचाई के लिए दिन में बिजली की मांग को लेकर पांच गांवों के किसानों ने मोगावा विद्युत मंडल के बाहर धरना दिया
बड़वाह ब्लाक के ग्राम मोगावा सहित ग्राम राहरकोट,फनगांव,काकरियाव,भोगावा सिपानी गांवों के किसानों ने विद्युत मंडल द्वारा किसानों को दिन में दस घंटे सिंचाई के लिए बिजली देने की मांग को लेकर विधुत मंडल 33 केवी के उप केंद्र मोगावा मे दो दिनों से धरना दिया है। किसानों का कहना है कि रात मे सिंचाई बिजली देने से खेतों में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।