सरायकेला: ईवीएम वेयरहाउस के पास अनाज से भरा ट्रक गड्ढे में घुसा, चालक और खलासी फरार
शुक्रवार 7 नवंबर दोपहर 2:30 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सरकारी अनाज से भरा ट्रक संख्या JH02K8940 मुख्य सड़क पर पलटते पलटते बचा और अनियंत्रित होकर ईवीएम वेयरहाउस के निकट गड्ढे में जा घुसा। बताया गया है कि चालक में बिना सही तरीके से ब्रेक लगाए और टायरें में जाम लगाए गलत तरीके से सड़क पर ट्रक को पार कर उतर गया जिसके बाद ट्रक लुढ़कने लग..