आदित्यपुर गम्हरिया: जमशेदपुर डेरी के निकट सड़क हादसे में दंपति हुए घायल, देर रात सड़क मेला घूमने निकले थे
मंगलवार 30 सितंबर सुबह 7:00 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की देर रात दुर्गा पूजा का मेला घूमने निकले दंपति जमशेदपुर डेयरी के निकट मुख्य मार्ग पर कोई सड़क हादसे में घायल हो गए जहां पति का सर फट गया एवं पत्नी को पैरों में जोरदार चोट लगी है वहीं अन्य लोगों के द्वारा वालों को रेस्क्यू कर निकट के नर्सिंग होम भिजवाया गया खबर लिखे जाने तक घरेलू का न