नादौती थाने में दर्ज हत्या और मारपीट के प्रकरण में 4 साल से फरार चल रहे 15000 रुपए के इनामी बदमाश को जिला स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिला स्पेशल टीम प्रभारी रामकुमार ने शनिवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में जरिये मुखबिर के सूचना पर ईनामी बदमाश मुकेश कुमार रामचरण उर्फ गोट्या मीना निवासी खूंडा चैनपुर को डुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया।