बैसि: प्रमाण नदी में जलस्तर बढ़ा, दो घर कटाव की जद में, कटाव से ग्रामीणों की चिंता और दहशत का माहौल
Baisi, Purnia | Sep 17, 2025 बायसी प्रखंड क्षेत्र में प्रमाण नदी का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज़ हो गया है। मीनापुर पंचायत के अर्राबाड़ी में दो घर कटाव की जद में हैं। नजीम और मसोमात साहेना का घर कटाव की जद में हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है जिससे कटाव की समस्या गंभीर होती जा रही है। अगर हमलोगों का घर कट जाएगा तो हम कहां रहेंगे। और कोई जमीन नहीं है। मजदूरी