जखौरा–बांसी रोड पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान ग्राम धुरवारा निवासी 38 वर्षीय रति राम सेन के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक युवक कल से लापता था और मानसिक तनाव में चल रहा था। नवरात्रि के दौरान उसकी 17 वर्षीय बेटी की मौत के बाद वह गहरे सदमे में था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लिया।