जहाज़पुर: अभयपुर घाटा के पास 46 घंटे बाद मिला गोपाल दरोगा का शव
चैनपुरा स्थित बनास नदी की पुलिया पर सोमवार को हुए हादसे में बह गए गड़बोदिया निवासी गोपाल दरोगा का शव बुधवार दोपहर करीब 2 बजे को 46 घंटे बाद अभयपुर घाटा के पास मिला। घटना में गोपाल दरोगा और रामनिवास रैगर मोटरसाइकिल सहित पुलिया पार करते समय बह गए थे। मंगलवार को रामनिवास का शव मिल गया था, जबकि गोपाल की तलाश SDRF व पुलिस टीमें लगातार करती रहीं।