सागर नगर: सड़क पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस की सख्ती पर उठे सवाल
सागर से पुलिस की बर्बरता का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। पुलिसकर्मी खुलेआम सड़क पर एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आए। सीसीटीव्ही वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सागर के मोतीनगर थानाक्षेत्र के इतवारी टौरी इलाके से एक सीसीटीव्ही वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार दोपहर 1 बजे तेजी से वायरल हुआ है।