हेरहंज थाना पुलिस ने रविवार दोपहर से संध्या 5 बजे तक अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के कटांग ग्राम अंतर्गत कुशमाही एवं कतंग ग्राम के आसपास वाले जंगली क्षेत्र में अवैध रूप से लगाई गई करीब चार एकड़ भूमि में अफीम की खेती को ट्रैक्टर के सहयोग से नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती करने वाले लोगों की पहचान कि जा रहीहै