आष्टा: आष्टा में सोयाबीन समर्थन मूल्य से अधिक पर बिकी, किसानों को मिला अच्छा भाव, आवक जारी
Ashta, Sehore | Oct 30, 2025 सीहोर जिले की आष्टा कृषि उपज मंडी में आज गुरुवार दोपहर 1:00 बजे उपज की बंपर आवक दर्ज की गई इस दौरान सोयाबीन की नीलामी समर्थन मूल्य से अधिक भाव पर हुई जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिला मंडी में अपनी उपज बेचने आए चार किसानों की सोयाबीन को भावांतर योजना के तहत समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर खरीदा गया।