सोनबरसा प्रखंड के फरछहीया और मधेसरा बिजली ग्रिड से जुड़े इलाकों में 33 केवी तार में फॉल्ट आ जाने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। फॉल्ट की सूचना मिलते ही सोनबरसा और भुतही के कनीय अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग का मानव बल एवं लाइनमैन मरम्मत कार्य में जुट गए हैं।