उन्नाव: उन्नाव गंगाघाट में बच्चा चोर की अफवाह से हंगामा, शराब के नशे में धुत मजदूर को भीड़ ने घेरा, पुलिस ने मामला कराया शांत
Unnao, Unnao | Sep 19, 2025 जांच के दौरान पुलिस ने संतोष के परिजनों से संपर्क किया। संतोष की सास नन्हकई मौके पर पहुंचीं और पुलिस तथा भीड़ को बताया कि संतोष उनका दामाद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संतोष बच्चा चोर नहीं है, बल्कि पत्नी ज्योति से झगड़े के बाद वह अपनी बेटी को लेकर ससुराल आ रहा था।