सासाराम: सासाराम नोखा पथ रोड पर एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत, एक व्यक्ति घायल
सासाराम नोखा पद पर शनिवार को रात्रि 9:00 बजे रोड एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अमृत व्यक्ति का स्वशासन के सदर अस्पताल में लाया गया जख्मी व्यक्ति का इलाज ट्रामा सेंटर में जारीहै।