ओबरा: अनपरा के डिबुलगंज में बाइक से आए दो लोगों ने गहने साफ करने के नाम पर लाखों के जेवर लेकर फरार
Obra, Sonbhadra | Sep 26, 2025 अनपरा थाना क्षेत्र के डीबुलगंज में एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की पत्नी से दो अज्ञात लोगों ने घर का वाशरुम व मेटल साफ करने के नाम पर लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी कैमरों में दोनों शख्स व उनकी बाइक कैद हो गई है।