आलोट: आलोट बड़ोद रोड पर तेज मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्ध की मौत, युवक पर मामला दर्ज
Alot, Ratlam | Dec 3, 2025 खजूरी सोलंकी में तेज और नियंत्रित मोटरसाइकिल चला कर गोविंद बलाई निवासी पतलाई थाना डग राजस्थान द्वारा कालू सिंह पिता राम सिंह निवासी खजूरी सोलंकी को टक्कर मार दी जिससे वृद्ध की मौत हो गई जिस पर कपिल पिता बाबूलाल निवासी खजूरी सोलंकी द्वारा आलोट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, कपिल कि रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में हुआ प्रकरण दर्ज।