गुरारू: दौलता में 26वां क्षेत्रीय गौ-संवर्धन समारोह, गोपालकों की सुरक्षा पर विचार, दुगोला व कुश्ती ने बांधा समां
Guraru, Gaya | Oct 24, 2025 दौलता में क्षेत्रीय गौ-संवर्धन समारोह समिति की ओर से गुरुवार को 26वां क्षेत्रीय गौ-संवर्धन समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया, जो पूरी रात चला। इस अवसर पर गौ-संवर्धन और किसानों में गोपालन के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु जन-जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य आकर्षण के रूप में “किसान एवं गोपालकों की सुरक्षा हेतु क्या करें” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।