सोलन: सोलन बाईपास पर हादसे को न्यौता देता बिजली का खंभा
Solan, Solan | Sep 25, 2025 चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 पर बाईपास में वार्ड नंबर 3 के क्षेत्र में सड़क के बीचो-बीच एक बिजली का पोल काफी दिनों से टेढ़ा हुआ पड़ा है जिसके चलते लोगों को यह डर बना हुआ है कि यह पोल कभी भी किसी राहगीर या वाहन पर गिर सकता है यदि यह पोल गिरता है तो यहां पर एक बड़ी दुर्घटना पेश आ सकती है। स्थानीय लोगों ने वीरवार को 3 बजे प्रशासन से आग्रह किया है कि इसकी और ध्या