डंडा: डंडा प्रखंड के भिखही गांव स्थित इमरीती छठ घाट की जेसीबी मशीन से हुई साफ़-सफाई
Danda, Garhwa | Oct 18, 2025 डंडा प्रखंड के भिखही गांव स्थित इमरीती छठ घाट पर छठ महापर्व को लेकर साफ-सफाई का कार्य किया गया। शनिवार दोपहर करीब 12बजे जेसीबी मशीन की सहायता से घाट की मिट्टी समतल की गई और जलाशय के किनारे की गंदगी हटाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि आगामी छठ पर्व को देखते हूए घाट की साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को स्नान व अर्घ्य देने में किसी प्रकार की असुव