बैतूल नगर: बीजादेही: खेत में ककड़ी लेने गए किशोर की करंट से मौत, ससुर-दामाद गिरफ्तार
जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना हो गई एक खेत में ककड़ी लेने गए 17 वर्ष किशोर की करंट लगने से मौत हो गई थी, पुलिस ने मामले की जांच के बाद इस मामले में ससुर और दामाद को गिरफ्तार किया है न्यायालय पेश करने के बाद उन्हें बुधवार शाम 7:00 बजे जेल दाखिल किया गया