महुहरिया के पास चाकू से गोदकर रखौना निवासी विजय श्याम विश्वकर्मा की मंगलवार की देर शाम को हुई हत्या का खुलासा हैदरगंज पुलिस ने किया है, पुलिस ने आरोपी युवक अरुण कुमार पुत्र राघवराम निवासी दामोदरपुर को बुधवार की रात्रि को 9 बजे के आसपास घोंपा डुहिया तिराहे से गिरफ्तार किया है , आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल चाकू और अवैध असलहा बरामद कर लिया है ।