जयपुर: जयपुर (पश्चिम) पुलिस ने राहगीर के अपहरण और लूट का खुलासा किया, 2 अभियुक्तों और 2 किशोरों को पकड़ा
Jaipur, Jaipur | Sep 14, 2025 जयपुर (पश्चिम) पुलिस ने राहगीर के अपहरण और लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तों व विधि से संघर्षरत 2 किशोरों को गिरफ्तार किया है। 9 सितम्बर की रात पीथावाला हाउसिंग से युवक को जबरन कार में बैठाकर मारपीट की गई और मोबाइल व नगद 6500 रुपये लूट लिए गए। वारदात का वीडियो भी बनाया गया था। डीसीपी आलोक सिंह के निर्देशन में एसीपी सुरेश सिंह राणावत और थाना करधनी