राजातालाब: काशी जीवदया विस्तारिणी गौशाला रामेश्वर में गोपाष्टमी समारोह का आयोजन
काशी जीवदया विस्तारिणी गोशाला रामेश्वर में गोपाष्टमी समारोह का आयोजन सेवापुरी।काशी जीवदया विस्तारिणी गोशाला एवं पशुशाला रामेश्वर में बुधवार को गोपाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोपूजन के बाद मुख्य अतिथि रमेश बंसल ने कहा कि जन्म देने वाली मां के बाद गोमाता ही हमारे सुख, समृद्धि, वैभव और आरोग्य का आधार हैं।