जोशीमठ: उफनते नाले से बैल का रेस्क्यू, फायर यूनिट ज्योतिर्मठ बनी जीवनरक्षक
रविवार 10 बजे फायर यूनिट ज्योतिर्मठ को सूचना प्राप्त हुई कि चाईं गाँव के टुनी नाला में एक बैल पैर फिसलने से नाले में गिर गया है, और पानी के तेज बहाव के बीच में फँसकर जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। सूचना पर फायर सर्विस की टीम बिना समय गँवाए रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुँची, जहाँ दृश्य बेहद चुनौतीपूर्ण था नाला उफान पर था, पानी का बहाव तेज।