घनारी: दियोली में शहीद मेजर गुरदेव जसवाल संपर्क मार्ग की हालत खस्ता
Ghanari, Una | Sep 18, 2025 दियोली गांव में बना शहीद मेजर गुरदेव जसवाल संपर्क मार्ग इन दिनों अपनी खस्ता हालत के चलते सुर्खियों में है। शहीद की शहादत को सम्मान देने के लिए इस मार्ग का निर्माण किया , अब जगह जगह गड्ढे पड़ चुके हैं और सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। शहीद की पत्नी निर्मला जसवाल और ग्रामीणों ने वीरवार दोपहर 3 बजे लोक निर्माण विभाग पर इस मार्ग की अनदेखी का आरोप लगाया हैं।