चतरा: मुख्य चौक में सीओ ने दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं से सड़क पर दुकान न लगाने की अपील की
Chatra, Chatra | Sep 24, 2025 मुख्य चौक में मुख्य सड़क के किनारे दुकानदारों के साथ साथ सब्जी बेचने वाले को सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने सड़क पर दुकान नहीं लगाने का अपील बुधवार के साम छः बजे किया है।इस दौरान सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने सड़क किनारे लगाने वाले दुकानदारो के साथ-साथ सब्जी विक्रेताओं से दुर्गा पूजा तक सड़क के किनारे दुकान नहीं लगाने की बात कही।