सूरतगढ़: इंदिरा सर्किल की बदहाली पर लगा जाम, प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच समझौते के बाद JP गिला ने भूख हड़ताल समाप्त की
सूरतगढ़ मे इंदिरा सर्किल की बदहाली को लेकर समाजसेवी जेपी गिला की भूख हड़ताल सोमवार को सातवें दिन समाप्त हुई। इससे पहले आंदोलनकारियों ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार इंदिरा सर्किल पर जाम लगाया। इसके बाद प्रशासन और हाईवे अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को लिखित में तीन सूत्रीय मांगों का आश्वासन दिया। जिस पर शाम 4 बजे आंदोलन समाप्त की घोषणा हुई और गिला को जूस पिलाया।