नरैनी: बड़ेहा गांव में ट्यूब लाइट, नाली और सफाई की समस्या से जूझ रहे लोग, हो रही परेशानी
Naraini, Banda | Sep 17, 2025 बांदा के नरैनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बड़ेहा गांव निवासी लोग ट्यूब लाइट व नाली और साफ सफाई की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। और ग्रामीणों नें बताया की यहां पर साफ सफाई के नाम पर नरक जैसा पड़ा हुआ है।