रायपुर क्षेत्र में आज अल सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।कोहरे को लेकर मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे टोल प्लाजा पर घने कोहरे की चेतावनी देकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया।रायपुर के पास स्थित रीडकोर मेगा हाईवे के बिंदा टोल प्लाजा द्वारा आगे घना कोहरा होने की सूचना का अनाउंसमेंट करवाकर सभी वाहन चालकों को सूचित किया कि धीमी गति से वाहन चलाएं।