दावथ: बोदाडी गांव से दावथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजियारा ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
Dawath, Rohtas | Dec 13, 2025 दावथ पुलिस ने दो मोबाईल चोर युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को भेजा जेल। 05 बजे थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजियारा ने बताया कि मध्यप्रदेश के शिवपुरा निवासी वरुण कुमार अपने ससुराल दावथ आए हुए हैं जो कि दावथ निवासी अपने साला जो शुक्रवार की रात्रि अपना खेत पटवन कर रहे थे को खाना देकर लौट रहे थे कि पंच मंदिर तलाब के पास दो युवक उसके साथ मारपीट कर उसका एंड्रवायड मोबाईल छ