भाटापारा: भाटापारा क्षेत्र में अवैध धान खपाने की मंशा रखने वाले दो कारोबारियों से 164 कट्टा धान किया गया जब्त
समाचार *अवैध धान खपाने की मंशा रखने वाले दो कारोबारियों से 164 कट्टा धान जब्त* बलौदाबाजार,27 नवम्बर 2025/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार संयुक्त जांच दल के माध्यम से धान खरीदी केंद्रों में अवैध धान खपाने की मंशा रखने वाले कारोबारियों पर मंडी अधिनियम 1972 के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को लगभग 164 कट्टा धान जब्त किया गया। प्र