जयनगर: रूपायडीह: छत पर पानी पीने गई नन्ही परी करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत
थाना क्षेत्र के रूपायडीह देवी मंडप रोड स्थित मंझला टोला में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। सुबह करीब नौ बजे छत पर पानी पीने गई सात वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान संजय यादव की पुत्री निधि कुमारी (7 वर्ष) के रूप में हुई