रामगढ़ चौक: झुलौना के पास ट्रक ने टोटो वाहन को घसीटा, चालक समेत चार घायल, टोटो के उड़े परखच्चे
झुलौना के समीप सोमवार रात 9 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने टोटो वाहन में जबरदस्त टक्कर मारते हुए कई मीटर तक घसीट दिया। और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस टक्कर में टोटो वाहन के परख्खचे उड़ गए। वहीं एक टोटो चालक एवं सवार तीन बुरी तरह घायल हो गया।जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।वहीं ट्रक तथा टोटो वाहन को रामगढ़ पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।